करौं. प्रखंड के शांतिनिकेतन विद्यालय में बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स देवघर के अध्यक्ष रवि केसरी एवं बैद्यनाथ धाम केशरवानी समाज के सदस्य नीतू केसरी शिक्षा में विकास को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इसके पूर्व उन्होंने कर्णेश्वर मंदिर व कटाल काली मंदिर में माथा टेक कर जिला वासियों की मंगल कामना किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि करौं में शिक्षा व्यवस्था बहुत ही कारगर एवं सुदृढ़ है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए झारखंड व केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा करौं में एक संस्कृत विद्यालय खोला जाये, तभी यहां की पुरानी व्यवस्था कायम रह सकता है. जिले का यह बहुत ही प्रसिद्ध जगह है. यहां शिक्षा के लिए अनेकों विद्यालय खोले गये है. मेधावी छात्रों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि करौं धार्मिक नगरी होने के साथ आध्यात्मिक नगरी भी है. यहां अनेकों विद्वानों ने जन्म लिया जिसके कारण आज पूरे देश में करौं का नाम सुशोभित हो रहा है. बैद्यनाथ धाम केशरवानी समाज के सदस्य नीता केसरी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आना होगा और कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़कर तालीम लेना होगा तभी प्रखंड का तरक्की हो सकता है. मंच का संचालन राकेश कुमार राय ने किया. मौके पर विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र प्रसाद चौधरी, उदय चौधरी, प्रणव बनर्जी, उत्तम नाथ, प्रवीण तिवारी, राजेश मंडल, सपन चौधरी, सीमा कुमारी, रमेश सिंह, सुंदर सिंह, कृष्ण चंद्र यादव, अवध चौधरी, अरुण राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है