मारगोमुंडा. पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार भगत ने मंगलवार को थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में दर्ज विभिन्न मामलों का अवलोकन किया. थाने में लंबित कांडों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने रखने की बात कही. फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने का निर्देश दिया. इस दौरान थाना प्रभारी तरुण बाखला से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली. मौके पर एसआइ नागेंद्र राम, एएसआइ फैय्याज अहमद खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

