करौं. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पोषण ट्रैकर एप में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक बताया गया. बताया गया कि लॉगिन करते समय अमान्य मोबाइल, ई-मेल या पासवर्ड आ रहा है उसका सलूशन बताया गया. लॉगिन करते समय डेवलपर मोड़, लॉगिन करते समय प्रवेश निषेध आने, लॉगिन करते समय एडब्ल्यूएच प्रोफाइल मौजूद नहीं आने, लॉगिन करते समय कैमरा क्रैश होना, सफेद व काली स्क्रीन आना, लाभुक का पंजीकरण करने में जो प्रॉब्लम होना, टीएचआर करते समय एफआरसी कैसे करें इसका भी प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही वीएचएनडी का एंट्री कैसे करें, पीएमएमवीवाई के पुराने लाभुकों का सीएस डाटा तैयार करने के लिए सेविकाओं को दो दिनों का समय दिया गया. मौके पर संगीता देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी, नूपुर सिंह, सरिता बल, शोभा सिंह, कृष्णा आचार्य, अणिमा सिंह, पुष्पा देवी, चंपा देवी, मीना देवी, गुड़िया देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

