मधुपुर. आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला रेल यात्री से उचक्कों ने पर्स छीनने के प्रयास में चाकू से जानलेवा हमला किया. घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जसीडीह से कोलकाता यात्रा करने के लिए 30 वर्षीया प्रिया कुमारी महिला रेलयात्री अपनी पांच साल की बेटी के साथ जसीडीह स्टेशन पहुंची. वह आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस के बी-वन बर्थ नंबर- 39 एसी कोच में सवार हो रही थी. इसी क्रम में जसीडीह स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उचक्कों ने लूट की मंशा से महिला की पीठ पर चाकू मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. ट्रेन मधुपुर पहुंची तो महिला को मधुपुर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने घायल महिला को इलाज कराया. इसके बाद महिला यात्री को कोलकाता के लिए उसी ट्रेन से रवाना कराया. आरपीएफ ने बताया कि महिला बंगाल के कोलकाता अंतर्गत मंगोलिया थाना क्षेत्र के बारासात की रहने वाली है. वह मायके से अपने ससुराल जा रही थी. घटना के कारण ट्रेन मधुपुर स्टेशन में 8:40 से 9:40 तक खड़ी रही. घटना को लेकर ट्रेन के यात्रियों में रेलवे प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़ा किया है. इस घटना में महिला यात्री के घायल होने व इलाज के लिए जाने के कारण करीब एक घंटे विलंब से ट्रेन चली. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया उचक्कों ने ब्लेड का इस्तेमाल किया था. पीड़ित महिला यात्री ने अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में मधुपुर रेल थाना प्रभारी ने कहा कि मामला जसीडीह रेल थाना का है. इसलिए आवेदन जसीडीह रेल थाना भेज दिया गया है. रेल पुलिस जसीडीह स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हाइलार्ट्स : आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

