मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय परिसर से बिरसा व प्रधानमंत्री फसल रथ को बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर बीडीओ ने रबी फसल 2025-26 के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने के बारे में जानकारी दिया. कहा कि रबी फसल जिसमें गेहूं, सरसों, चना आलू आदि फसलों का बीमा कराने के बारे में जानकारी दी. कहा कि बीमा करने के लिए किसानों के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखा गया है. फसल बीमा करने वाले इच्छुक किसान नियत समय पर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. इसके लिए जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति, भूमि स्वामित्व संबंधित प्रपत्र, बटाईदार किसान होने पर बंटाई प्रमाण पत्र, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि आवश्यक है. कहा कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया है. मौके पर प्रखंड समन्वयक कमल कोल, प्रधान लिपिक ब्रजेश कुमार, पंचायत सेवक जैनुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

