करौं. पाथरोल स्थित कोलहोर मोड़ में बुधवार को पतंजलि के तत्वावधान में सात दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ के प्रांतीय सदस्य सह जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी, प्रखंड प्रभारी विष्णु साह, उपप्रमुख राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. योग शिक्षक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में शिविर प्रारंभ किया गया. योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल ने सौ की संख्या में उपस्थित महिला-पुरुष व युवाओं को योगासन में ताड़ासन, हलासन, वृक्षासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम के साथ हाथ पैर गर्दन का सूक्ष्म व्यायाम कराते हुए गंभीर बीमारियों से निजात पाने के लिए उपाय बताया. उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से कार्य करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है. उपप्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि स्वामी रामदेव के शिष्यों के द्वारा नि:शुल्क योग शिविर के माध्यम से इस इलाके के सभी जाति धर्म के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के साथ पैसा और समय की बचत होगा जो कि काफी सराहनीय है. योग शिविर शुरू होने से इस इलाके के लोगों के चेहरे पर खुशियां देखा गया. मौके पर मृत्युंजय मंडल, महेश कुमार, विकास कुमार मंडल, महेंद्र दास, सुखेंदु कुमार, निरंजन कुमार, शिव मंडल, अनिल पंडित, अजीत यादव, रमेश कुमार, राहुल ठाकुर, रंजन चौधरी, सुधीर मंडल, पीयूष वर्मा, अनुकल्प पाठक, हर्ष पांडे, विजय यादव, अनुप, सुनील, पावित्री मंडल, राखी रवानी, रुखसाना खातून, खुशी मेहरा, पूजा, प्रीति, मुस्कान, रानी, नेहा, खुशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

