मधुपुर. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बनाये गये नामांकन केंद्र में कार्यकारिणी के 25 पदों के लिए 52 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुआ. नामांकन प्रक्रिया की देखरेख कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर सह सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, बीडीओ अजय कुमार दास, संस्था के नंद किशोर शर्मा व सुस्मिता चक्रवर्ती मौजूद रहे. प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावकों के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा किया. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चली. इस दौरान उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे. जिससे कार्यालय में चहल-पहल बनी रही. वहीं, एसडीओ व सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष राजीव कुमार ने बीच-बीच में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूरी हों.
नामांकन पत्रों की समीक्षा आज
रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर शाखा के चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय परिसर में आरओ कक्ष में किया जायेगा, जहां चुनाव पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी.नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की सूची
कन्हैया लाला कन्नू, रामसेवक पासवान, अरविन्द कुमार, ऐनुल होदा, मो. शाहिद उर्फ फेकू, रंजीत कुमार डालमिया, शाबिला अंजुम, मो. इनामूल हक, रंजन कुमार, रवि शंकर कुमार, गोपाल प्रसाद, अजय कुमार पाठक, सरोज कुमार शर्मा, डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया, मो. फैयाज कैशर, हाजी मो. अल्ताफ हुसैन, शारदा प्रसाद सिन्हा, शबाना खातून पिंकी, मो. मुमताज अहमद, मो. एजाज अहमद, शानदार मोहमद खान, अरविन्द कुमार यादव, महेंद्र घोष, प्रेम पाठक, आदिल रशीद, संतोष कुमार दत्ता, गौरव कुमार, आलोक कुमार, अनिल कुमार, सरोज कुमार राम, श्रीकांत मंडल, कमल किशोर राय, मो. अजहरल्ला राशीद, सुचेता घोष, राजेश कुमार दुबे, भावेश भूषण, दीपक कुमार मिश्रा, बिनोद प्रसाद, श्रीकांत राय, लोकनाथ खंडेलवाल, महेश बथवाल, अमित मोदी, मालती देवी, हेमंत नारायण सिंह, विवेक बथवाल, प्रिंस समद, राजेश कुमार राम, प्रदीप राज, इम्तियाज अंसारी, अवनि भूषण सिंह, मो. अनवार आलम सन्नी, मो. मीनाहजुद्दीन अंसारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है