मधुपुर. लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सभी व्रती व श्रद्धालु सूर्य ढलने से पहले शहर के झील तालाब घाट पर पहुंचे, जहां सभी ने सूर्य भगवान की आराधना की और अर्घ्य दिया. व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देकर संतान और परिवार की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. कुछ लोगों ने अपने घरों पर ही छठ पर्व मनाया. शहर के स्टेशन रोड स्थित पंपू तालाब, मछुवाटांड समेत अन्य घाट पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस चैती छठ पर्व का समापन होगा. छठ व्रती पारण कर इस पर्व को समाप्त करेंगे. इसके अलावा सुरक्षा को लेेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी. अर्घ्य के दौरान केलवा जे फरेला अवध से, ओह पर सुगा मेड़राय…, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…आदि लोक गीतों से नदी घाट गूंजते रहे. झील तालाब को भव्य पंडाल व आकर्षक लाइटों से सजाया गया था. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सोनू गुप्ता की ओर से पूरे झील तालाब की सजावट की गयी है. श्रद्धालुओं को अर्घ्य के लिए दूध व पीने के पानी की व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है