13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये शिक्षाविद् एनडी ग्रोवर

चितरा में समाजसेवी महात्मा की मनायी गयी महात्मा एनडी ग्रोवर की जयंती

चितरा.चितरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षाविद् व समाजसेवी महात्मा नारायण दास ग्रोवर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान प्राचार्य समेत शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बतादें कि महात्मा ग्रोवर का जन्म 15 नवंबर, 1923 को इसाखेल में हुआ था. उन्होंने अपना पूरा जीवन डीएवी संस्थाओं के विकास में लगा दिया. उन्होंने इस संस्था की आजीवन अवैतनिक सेवा प्रदान की. वे डीएवी पब्लिक स्कूल पटना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के साथ डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी नयी दिल्ली के उपाध्यक्ष रहे. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि महात्मा ग्रोवर के अथक प्रयासों से ही बिहार, झारखंड, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल एवं उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 200 से ज्यादा डीएवी विद्यालयों की संस्थापना हुई. स्त्री शिक्षा के प्रति भी उन्होंने अमूल्य योगदान दिया. वहीं, समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. महात्मा ग्रोवर द्वारा प्रारंभ किये गये संकल्प डीएवी, संकल्प सर्वशिक्षा, डीएवी संकल्प नेत्र ज्योति के माध्यम से हजारों उपेक्षितों जनजातियों गरीब बेसहारा अनाथ बच्चों की शिक्षा और दयानंद नेत्रालय खूंटी में 40 हजार से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन 1983 से ही चल रहा है. यहां लाखों रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है. ओड़िशा के भयंकर चक्रवाती तूफान के समय जिस तरह से उनके नेतृत्व में पीड़ितों को मदद पहुंचायी गयी, ये तमाम कार्यकलाप ग्रोवर साहब के सामाजिक मूल्यों को दर्शाती है. यह जानकारी शिक्षक रोशन रंजन ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel