करौं. तेली साहू समाज के कुल देवता बाबा नायक धाम गंजोबारी में शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव, पूजा पाठ धूमधाम के संपन्न हो गया. इस अवसर पर झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने बाबा नायक की पिंडी की पूजा-अर्चना की. वहीं श्रद्धालुओं द्वारा अपने मनौती को लेकर उपस्थित चटिया से विशेष पूजा अर्चना करवायी. नायक धाम परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी. बाबा नायक की पिंडी का दर्शन के लिए श्रद्धालु कतर थे. उधर बाबा नायक धाम ट्रस्ट के संस्थापक खीरु साव, साहू अध्यक्ष राम लखन गुप्ता, सचिव शंभू नाथ साव, प्रधान त्रिपुरारी प्रसाद राय द्वारा बाबा नायक धाम परिसर में आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं नाश्ते पानी की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद द्वारा नि:शुल्क पानी की व्यवस्था, पटना, बाढ़ से आए ट्रस्ट द्वारा नाश्ता पानी की व्यवस्था की गयी थी. महोत्सव में अखिल भारतीय तैलिक महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद ने कहा कि नायक धाम में चित्र पूर्णिमा एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धा लोगों की भीड़ होती है. परंतु सरकार द्वारा यहां अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया जाता है. उन्होंने कहा कि जोड़ामो रेलवे स्टेशन नाम नायक धाम स्टेशन एवं इस क्षेत्र को राष्ट्र मेला क्षेत्र घोषित किये जाने की मांग की. मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज मंडल, जितेंद्र मंडल, छोटन मंडल आदि मौजूद थे. —————— चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर बाबा नायकधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है