वरीय संवाददाता, देवघर . सड़क हादसे में घायल मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव निवासी किशोर कन्हैया कापरी (14 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक एक मार्च को अपने दो दोस्तों के साथ कन्हैया जयपुर मोड़ से नाश्ता कर लौटने की बात कहकर घर से निकला था. उसी क्रम में दोस्त की पल्सर पर सवार होकर वापस आ रहा था तो गोड्डा-देवघर मार्ग पर घाघरा मोड़ के समीप एक मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे तेज गति से जा रही हुंडई कार ने विपरीत दिशा से आकर धक्का मार दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. परिजन पहले उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से रेफर करने के बाद वे लोग कन्हैया को कुंडा स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले गये. वहीं उसकी हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने परिजनों को देवघर सदर अस्पताल ले जाने कहा. वहां से परिजन कन्हैया को सदर अस्पताल ला रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल लाने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कन्हैया को मृत घोषित कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने पंचनामा कर कन्हैया के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. उपरोक्त् बातें बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में कन्हैया की मां मीना देवी ने कही है. मृतक की मां ने पुलिस को दिये बयान में कार का नंबर भी उपलब्ध करा दिया है. बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस कन्हैया की मां के बयान को मोहनपुर थाना भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. इसके बाद कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मोहनपुर थाने की पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. ॰गोड्डा-देवघर मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के समीप हुई थी घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है