सारठ. प्रखंड क्षेत्र के कचुवाबांक की तरन्नुम आरा यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में सफलता की परचम लहराकर गांव व परिवार का नाम रोशन किया. दिसम्बर में आयोजित नेट की परीक्षा में भाषा विषय से 98 फीसदी अंक लाकर सफलता प्राप्त की. सफलता को लेकर तरन्नुम ने कहा कि वे अपने परिवार बच्चों के साथ गांव में ही रहती है व वर्तमान समय में वे मध्य विद्यालय ढ़ोड़ोडुमर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आज भी लड़कियों का पढ़ना काफी कठिन है. बावजूद हर चुनौतियों से लड़कर उन्होंने महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने व परिवार का भविष्य निर्माण करने की सलाह दी. वहीं, तरन्नुम ने कहा कि वे प्रोफेसर बनकर महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति फरीद शेख समेत माता पिता को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

