सारठ बाजार. नये साल आने में दो दिन शेष बचे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को प्रखंड क्षेत्र की प्रकृति की गोद, सौंदर्य, पिकनिक स्थल पर जाकर सैलानी परिवार के साथ आनंद उठाना चाहते हैं. नये वर्ष पर अगर जश्न मनाने के तैयारी रखे हैं, इसके लिए सारठ के पत्थरड्डा पहाड़, सिकटिया बराज, फुलजोरी पहाड़ का चयन कर सकते हैं. जहां पर्यटक नये साल का आगमन का आनंद उठा सकते हैं.
पत्थरड्डा पहाड़ :
पत्थरड्डा पहाड़ जाने के कई रास्ते हैं. सारठ से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित पत्थरड्डा पहाड़ जा सकते हैं. पत्थरड्डा पहाड़ हरे भरे पेड़, बड़े-बड़े चट्टान, शोर शराबों से दूर जो सैलानी को अपनी ओर आकर्षित करता है. प्रकृति अनुपम सुंदरता से संवारे पत्थरड्डा पहाड़ जो लोगों को अपनी ओर खींचता है.सिकटिया बराज:
सारठ से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर सिकटिया बराज है. पानी से लबालब भरा बराज मनमोहक है, जो अपनी ओर आकर्षित करता है. नये वर्ष पर जश्न मनाने के लिए जमावड़ा लगा रहता है. सैलानियों अपने परिवार से साथ आनंद उठाने आते हैं.फुलजोरी पहाड़ :
सारठ-पालोजोरी पथ पर सारठ से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फुलजोरी पहाड़ सैलानियों को बरबस आकर्षित करता है. बड़े-बड़े चट्टान, तलाब, हरे भरे पेड़ प्रकृति की गोद में मनोरम स्थल पर नये वर्ष की आगमन पर पर्यटक पहुंचते हैं. हाइलार्ट्स : पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे पत्थरड्डा पहाड़ व सिकटिया बराजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

