10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बॉल निकालने तालाब में उतरा किशोर, डूबने से गयी जान

ठाढ़ीदुलमपुर इलाके के साहेब नगर स्थित तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर रेयांश कुमार उर्फ शुभ कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

वरीय संवाददाता, देवघर : ठाढ़ीदुलमपुर इलाके के साहेब नगर स्थित तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर रेयांश कुमार उर्फ शुभ कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ का रहनेवाला था और मूल रूप से कुंडा थानांतर्गत वनदेरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पिता अजय राउत महाराष्ट्र के पूना में मजदूरी करते हैं. तीन बहनों में शुभ इकलौता भाई था. उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शुभ सुबह में ही अपने मामाघर ठाढ़ीदुलमपुर आया था. ममेरा भाई समेत छह दोस्तों के साथ वह बगल के कृष्ण मंदिर घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. इस क्रम में सभी साहेब नगर के पास क्रिकेट खेलने लगे. खेल के दौरान बॉल पास के तालाब में जा गिरी. बॉल निकालने के क्रम में शुभ तालाब में उतरा, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया. साथ खेल रहे बच्चों ने जब उसे डूबते देखा, तो हो-हल्ला मचाया. इस क्रम में पास में काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को तालाब से बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को विश्वास नहीं हुआ तो वे शुभ को कुंडा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. दोबारा सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने फिर से मृत घोषित करते हुए बैद्यनाथधाम ओपी को सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, कुंडा थाने की पुलिस मामले की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन तालाब के नगर थाना क्षेत्र में होने की बात कह रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हाइलाइट्स क्रिकेट खेलते समय तालाब में गिरी थी बॉल, निकालने के दौरान हुआ हादसा छह दोस्तों के साथ घर से निकला था किशोर, ममेरा भाई भी था साथ सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद किया मृत घोषित पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, पुलिस जांच में जुटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel