23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा कोलियरी में फिर संडे ड्यूटी कटौती, विरोध में स्टोर में ताला जड़ा

चितरा में रोटेशन के आधार पर संडे ड्यूटी में कटौती से फूटा गुस्सा

चितरा. चितरा कोलियरी में प्रत्येक रविवार को रोटेशन के आधार पर संडे ड्यूटी में कटौती की जा रही है. इस बार फिर संडे कटौती के दौरान कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में कार्यरत 158 में 32 कोल कर्मियों की संडे ड्यूटी में कटौती की गयी. जिसमें तीन ट्रेड यूनियन के नेताओं का नाम भी शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से वर्कशॉप में कार्यरत एटक एरिया सचिव पशुपति कोल, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया संयुक्त सचिव श्याम सुंदर तिवारी व प्रसादी दास के नाम शामिल है. वहीं, कोलियरी के एरिया स्टोर में 50 प्रतिशत संडे ड्यूटी में कटौती के विरुद्ध स्टोर में कार्यरत कर्मियों ने एकजुट होकर सुबह छह बजे से 10 बजे तक स्टोर में ताला लगा दिया, जिससे स्टोर के कई घंटों तक कामकाज ठप रहा. जिसके बाद में कोलियरी प्रबंधन के हस्तक्षेप किये जाने पर 50 प्रतिशत संडे कटौती का निर्णय वापस लेने पर 10 बजे के बाद सभी कर्मी काम पर वापस लौटे और स्टोर को पुनः खोल दिया गया. इसके अलावा बताया जाता है कि क्षेत्रीय कार्यालय समेत अन्य इकाइयों में भी रोटेशन के आधार पर संडे ड्यूटी में कटौती की गयी है. मालूम हो कि वर्तमान में ईसीएल में वित्तीय संकट जैसी समस्या उत्पन्न होने के कारण कोलियरी प्रबंधन कर्मियों के संडे, ओटी व हॉलीडे में लगातार कटौती कर रही है. हाइलार्ट्स : कोलियरी वर्कशॉप में 32 कोल कर्मियों की जिसमें तीन ट्रेड यूनियन नेता भी शामिल 50 प्रतिशत संडे कटौती के खिलाफ एरिया स्टोर चार घंटे तक रहा बंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel