32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने 10.25 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कुंडुबंगला मोहल्ला में कार्यक्रम आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को कुंडुबंगला मोहल्ला में आयोजित एक समारोह में 10.25 करोड़ की लागत से नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाले 11 योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें 10 कालीकृत सड़क व एक नाला निर्माण शामिल है. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उनका सपना था कि नगर परिषद क्षेत्र के हर सड़क कालीकरण हो, जो आज होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में कुल 30 सड़कों का कालीकरण किया जाना है, जिसका निविदा निकला गया है. कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य बुनियादी विकास के साथ गंगा जमुनी की तहजीब को बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी तरह की त्रुटि होती है तो उन्हें बताये. मधुपुर की समुचित यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर रिंग रोड बनाने को लेकर गंभीर है. इस दिशा में कार्य चल रहा है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के करौं में रिंग रोड बनाने को लेकर डीपीआर बन चुका है. मंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग के मंत्री से 94 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मधुपुर शहरी पेयजलापूर्ति योजना को लेकर सरकार गंभीर है. पेयजलापूर्ति योजना जल्द से जल्द से शुरू हो इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. उम्मीद है कि तीन-चार माह में मधुपुर शहरवासियों के घरों में शुद्ध पेयजल का सप्लाई शुरू हो जायेगा. मंत्री ने मधुपुर में व्याप्त मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए अविलंब फॉगिंग शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने 21 साल पूर्व बना अनुमंडल प्रेस क्लब भवन का जीर्णोद्धार विधायक मद से करने की घोषणा किया. उन्होंने वर्षो से अधर में लटका फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर रेलवे विभाग और ठेकेदार से कहा है कि ओवरब्रिज के निर्माण में एक भी घर नहीं टूटना चाहिए. मौके पर नप के सहायक अभियंता कृपा शंकर, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, झामुमो नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, सचिव संजय शर्मा, प्रकाश मंडल, समीर आलम, पंकज पियूष, सतीश शर्मा, कुंदन कुमार भगत, सपन मिश्रा, नंदा यादव, अरविंद यादव, दिनेश्वर किस्कू, विवेक बथवाल, अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे. —————— विधायक मद से होगा अनुमंडल प्रेस क्लब भवन का जीर्णोद्धार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त व जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड का किया जायेगा निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel