मधुपुर. करौं प्रखंड क्षेत्र के मंझियाना मैदान में यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मधुपुर व एसआर इलेवन ऊपर बिलरिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मधुपुर की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया. एसआर इलेवन टीम को 115 रन में ही ऑलआउट कर दिया. वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी मधुपुर की टीम मात्र 80 रन में ही ऑलआउट हो गया. मुकाबले में एसआर इलेवन की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. विजेता टीम को नकद दस हजार व उपविजेता टीम को पांच हजार नकद दिया गया. इस अवसर पर सुमित पाण्डेय ने कहा कि उनके लिए बहुत बड़ी बात है कि जिस मैदान में खेला हूं उसी मैदान में बतौर मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य मिला. सभी टीमों ने खेल भावना के तहत खेल को खेला और इस आयोजन को सफल बनाया. मौके पर राहुल पाण्डेय, बिट्टू पाण्डेय, कुश पाण्डेय, छोटेलाल ओझा, सुशील पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है