मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की बाघमारा, बनसीमी, चेतनारी, कानों, लहरजोरी, रामपुर, सुग्गा पहाड़ी, रामपुर, लहरजोरी, मारगोमुंडा, महजोरी, महुआटांड़, पंदनियां, पीपरा, मुरली पहाड़ी आदि पंचायत भवनों में सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएआइ से संबंधित वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़े को पीएआइ पोर्टल में प्रविष्ट करने से पूर्व विशेष ग्राम सभा से अनुमोदन किया गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक मो. सुल्तान, मुखिया तलोनी मुर्मू, सुधीर मंडल, कसीरन खातून, सुधीर यादव, कनीज फातिमा, जकीरन बीबी, बाबुराम मुर्मू, जुबेदा बीबी, राजेंद्र प्रसाद यादव, मंसूर खां, नगमा खातून, समीना खातून, अनीता सोरेन, पंचायत सचिव नाग्रेंद्र दास, भुवनेश्वर यादव, राजेश कुमार, बबीता कुमारी, विजय पांडेय, जैनूल अंसारी, किशोर किस्कू, मुरारी मंडल, सुरेश, राम दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

