8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यावधि में हाजिरी बनाकर भागने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई: प्रबंधन

एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन ने कोलियरी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन ने कोलियरी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किया कि वे कार्य अवधि के दौरान सभी अपने-अपने आवंटित कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर कार्य करें. साथ ही सूचना में कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी कार्य अवधि में अपने निर्धारित स्थान पर अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसे अनुपस्थित माना जायेगा और उसके विरुद्ध कंपनी के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रबंधन की ओर से चार अगस्त को जारी सूचना पत्र में उक्त बातें कही. सूचना पत्र चितरा कोलियरी के कोलियरी प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षरित है. इसकी प्रतिलिपि क्षेत्रीय महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्षों, शिफ्ट प्रभारियों, हाजिरी लिपिकों तथा समस्त सूचना पट पर भी भेजी गयी है, जिससे सभी कर्मियों तक यह निर्देश समय रहते पहुंच जाये. बताया जाता है कि चितरा कोलियरी में ऐसे भी कर्मचारी हैं जो हाजिरी बनाकर फरार हो जाते हैं. इससे कोलियरी प्रबंधन पर अनुशासन को लेकर सवाल खड़ा किया जाता है. प्रबंधन की यह पहल कोलियरी सफल संचालन में आवश्यक मानी जा रही है. कहा कि सूचना के आलोक में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel