20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SKMU के काॅन्फ्रेंस में देशभर से पहुंचेंगे शिक्षाविद्, राज्यपाल राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शिक्षा को रोज़गारोन्मुख बनाने पर मंथन किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन की चुनौतियों व उसे दूर करने के उपायों पर भी चिंतन किया जायेगा.

दुमका : एसकेएमयू में आयोजित होने वाली दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे. विवि के पीआरओ दीपक कुमार दास ने बताया कि एसकेएमयू में 4-5 नवंबर को एजुकेशन और इम्प्लॉयबिलिटी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. एसकेएमयू में आयोजित इस कांफ्रेंस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे. कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को स्नातकोतर राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी. विवि कैंपस में राज्यपाल सह कुलाधिपति के स्वागत के लिए स्नातकोत्तर विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने स्तर पर डॉ पूनम हेंब्रम के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी है. कुलाधिपति का स्वागत पारंपरिक लोटा-पानी से करने की तैयारी है. पीआरओ श्री दास ने बताया कि एसकेएमयू के दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्से से जाने-माने शिक्षाविद् के साथ सेना और उद्योग जगत के लोग भी जुटेंगे.

इस कांफ्रेंस के कन्वेनर डॉ जैनेंद्र यादव ने कहा कि इस कांफ्रेंस में इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी और महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के पूर्व कुलपति प्रो (डॉ) संजीव कुमार शर्मा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा की प्रति कुलपति और बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो (डॉ ) सुषमा यादव, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा के पूर्व कुलपति हरिकेश सिंह, स्कूल ऑफ़ एजुकेशन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के प्रो चंद्रभूषण शर्मा, एमिटी यूनिवर्सिटी रांची की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष शायंतनी बनर्जी के अलावा सेना मेडल से सम्मानित कर्नल प्रेम प्रकाश और कॉर्पोरेट जगत से पचवाड़ा कोल ब्लॉक के जेनरल मैनेजर सूरजजीत दास आमंत्रित वक्ता के रूप में भाग लेंगे. इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शिक्षा को रोज़गारोन्मुख बनाने पर मंथन किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन की चुनौतियों व उसे दूर करने के उपायों पर भी चिंतन किया जायेगा. बता दें कि इस कांफ्रेंस के संरक्षक दुमका स्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) बिमल प्रसाद सिंह, कन्वेनर सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ जैनेंद्र यादव, आयोजन सचिव डॉ संजीव कुमार सिन्हा और कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा है. प्रो अमिता कुमारी संयुक्त आयोजन सचिव और डॉ राजेश कुमार यादव कोषाध्यक्ष हैं.

Also Read: दुमका: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में डॉक्टरों की कमी, बच्चों को हो रही है परेशानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel