16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: कांवरियों को ठहरने में नहीं होगी परेशानी, हेमंत सरकार ने की है शानदार व्यवस्था, नहीं है कोई शुल्क

Shravani Mela 2025: देवघर श्रावणी मेले को लेकर राज्य सरकार कांवरियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. इन्हीं में से एक है टेंट सिटी. यहां श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वह भी पूरी तरह मुफ्त. कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर अभियान को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता की 24 घंटे विशेष व्यवस्था की गयी है.

Shravani Mela 2025: देवघर, संजीत मंडल-राजकीय श्रावणी मेला-2025 शुरू होते ही देवघर में कांवरियों का तांता लग गया है. कई बार यहां के होटलों और धर्मशालाओं के भर जाने से श्रद्धालुओं को रहने के लिए इधर-उधर घूमते देखा जाता था. उनके इसी कष्ट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा देवघर में निःशुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, ताकि यहां आए कांवरियों को रहने संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

कांवरियों के लिए तीन टेंट सिटी


इस वर्ष यहां आने वाले कांवरियों के लिए बाघमारा में एक और कोठिया में दो चिन्हित स्थलों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया है. इन टेंट सिटी में थके-हारे कांवरियों को राहत मिल रही है, जिन्हें भीड़ की वजह से होटलों और धर्मशालााओं में जगह नहीं मिल पाती थी. वे यहां आकर निश्चिंत होकर आराम कर रहे हैं. स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है एवं सभी मूलभूत सुविधाएं शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, बेड, मोबाइल चार्जिंग, स्नानगृह, आरओ वाटर, अग्निशमन यंत्र उपलब्ध करायी गयी हैं.

टेंट सिटी में फ्री रहने की है व्यवस्था


टेंट सिटी में रहने पर कांवरियों को किसी प्रकार का शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं है. ये बिल्कुल निःशुल्क है. इसके अतिरिक्त टेंट सिटी में रहने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ-साथ cctv कैमरा के माध्यम से सभी टेंट सिटी में हो रही गतिविधियों की निगरानी भी की जा रही है. टेंट सिटी में हेल्प डेस्क का भी निर्माण कराया गया है, ताकि किसी प्रकार की जानकारी वे आसानी से प्राप्त कर सकें.

बिहार के कांवरियों ने की सराहना


टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कटिहार (बिहार) के शंकर, निवेश और आनंद बम से जब टीम जनसंपर्क विभाग के सदस्यों ने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है. इसमें उन्हें होटल जैसा ही निःशुल्क सुविधा मिल रही है. उन्होंने साफ-सफाई के साथ एक ही स्थान पर निःशुल्क इतनी अच्छी सुविधाएं देने के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: साक्षी और जीवा के साथ धौनी ने की सोलहभुजी मां दिउड़ी की पूजा, उमड़े प्रशंसक, एक झलक पाने को थे बेताब

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel