22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम

Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से भव्य श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. रेलवे भी इसकी तैयारियों में जुट गया है. रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया जायेगा. इसे लेकर स्पेशल ट्रेनें चलाने से लेकर, यात्रियों की सुरक्षा और ठहराव का भी ध्यान रखा जा रहा है.

Shravani Mela 2025: रेलवे ने 11 जुलाई से देवघर में शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मेला के दौरान यात्रियों व श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रेलवे स्टेशन पर पंडाल बनाया जा रहा है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाने वाला है.

44 हजार स्क्वायर फीट में बन रहा पंडाल

Pandal Being Built At Jasidih Railway Station
जसीडीह स्टेशन पर बनाया जा रहा पंडाल

बता दें कि श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, पुराना सर्कुलेटिंग एरिया, चार नंबर व पांच नंबर प्लेटफॉर्म समेत कुल पांच स्थानों पर करीब 44 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया जा रहा है. गुरुवार से न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं, देवघर स्टेशन और बैद्यनाध धाम स्टेशन के जीआरपी थाना के पास भी पंडाल बनाया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

Shravani Mela Special Trains
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में होगी अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था

श्रावणी मेला में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे एक लाख से अधिक अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था करेगा. इस दौरान रेलवे द्वारा जयनगर-आसनसोल, रक्सौल-देवघर, पटना-मधुपुर, गया-मधुपुर, सरायगढ़-देवघर, गोरखपुर-देवघर सहित कई रूटों पर विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इसके अलावा भागलपुर, सुल्तानगंज और जसीडीह जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का पांच मिनट तक ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है. ताकि कांवरियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

रेलवे कर रहा विशेष तैयारियां

Shravani Mela Deoghar
Shravani mela deoghar

मालूम हो कि श्रावणी मेले के दौरान हर दिन विभिन्न माध्यमों से करीब लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. इनमें से अधिकतर श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा श्रावणी मेला 2025 को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान

रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा. सूत्रों के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ के जवान बॉडी वार्म कैमरों से लैस रहेंगे. इससे संदिग्धों की पहचान आसान होगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें 

देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर

शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Rupali Das
Rupali Das
I am a passionate journalist specializing in covering politics, crime and development news. With over a year of experience in content writing and anchoring, I bring insightful reporting and engaging storytelling to the forefront.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel