सारवां. महाशिवरात्रि पर पर ढोल-नगाड़ा व बैंड की धुन पर धर्मध्वज लहराते हुए विशनपुर इस्टेट गढ़ से राजेश सिंह के नेतृत्व में शिव बारात की झांकी निकाली गयी. बारात में विघ्नहर्ता श्री गणेश, देवी लक्ष्मी, श्री हरि बिष्णु, देवर्षि नारद, बसहा पर सवार बाबा भोलेनाथ, मां सरस्वती, सीता-राम, गदाधारी हनुमान की झांकी आकर्षित कर रही थी. वहीं, खूनी दैत्य के तांडव की झांकी से लोग अचंभित दिखे. वहीं, सारवां के दुखियानाथ मंदिर से पप्पू गुप्ता जलज की देखरेख में आकर्षक शिव बारात की झांकी निकाली गयी. वहीं, बारात पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने शिव मंदिरों में बारात का मंगल गीत गाकर स्वागत किया. इसके बाद पारंपरिक विधि-विधान के साथ माता पार्वती व बाबा का विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व पूजा समिति के सदस्य जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

