चितरा. चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में मंगलवार को न्यू सनराइज स्पोर्टिंग क्लब चितरा की ओर से पांच दिवसीय रंजीत हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 (सीजन–5) का भव्य आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने किया. इससे पूर्व आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व स्पीकर भोक्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. साथ ही दिवंगत खिलाड़ी रंजीत हांसदा के पिता होपना हांसदा व गोपी रजक के दादा जी संतोषी रजक को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आयोजन स्थल पर दिवंगत खिलाड़ियों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि इस तरह के खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है. कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है. खेलने से तन व मन स्वस्थ रहता है. साथ ही अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. रंजीत हांसदा जैसे खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक होगा. साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. मालूम हो कि उक्त टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने मुख्य रूप से भाग लिया है. उद्घाटन मैच में भवानीपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी धमना टीम पर कब्जा जमाया. मौके पर युवा नेता प्रशांत शेखर, राममोहन चौधरी, राजेश राय, नित्यानंद राय, प्रयाग सिंह, कामता प्रसाद, युगल किशोर राय, श्याम सुंदर तिवारी, ध्रुव तिवारी, अशोक सिंह, अविनाश ठाकुर, संदीप शंकर, श्यामल भोक्ता, रवींद्र भोक्ता, प्रीतम चौधरी, अमित शर्मा, अमित आनंद, अनिरुद्ध यादव समेत बड़ी संख्या खेलप्रेमी व दर्शक मौजूद थे. हाइलार्ट्स: चितरा में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, पूर्व स्पीकर ने किया उद्घाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

