9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारगोमुंडा में मनाया गया शब- ए- बारात

मारगोमुंडा के विभिन्न गांवों में शब-ए-बारात मनाया गया. शब-ए-बारात की पूरी रात को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रातभर जाग कर इबादत की.

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शब-ए-बारात मनाया गया. शब-ए-बारात की पूरी रात को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रातभर जाग कर इबादत की. अकीदतमंद अल्लाह के इबादत में पूरी तरह लगे रहे. साथ ही लोग घरों व मस्जिदों में जरूरत के हिसाब से नमाज अदा किया. वहीं, लोग कुरान शरीफ की तिलावत में लगे रहे. वहीं, मंत्री ने कहा शब- ए- बारात शांति का पैगाम देता है. उन्होंने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र समेत झारखंड वासियों को शब ए बारात की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस रात की अलग ही फजीलत है. यह रात सभी रातों में अफजल माना गया है. इस रात को रहमतों व बरकतों वाली रात बताया जाता है. लोग इस रात का बेसब्री से इंतजार करते है. इस रात को मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह से अपनी गुनाहों के साथ पूर्वजों के लिए मगफिरत की दुआ करते हैं. रिश्तेदार की क्रबों के पास जाकर दुआ मांगते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला उन्हें जन्नत और फ़िरदौस में आला से आला मकाम अता करें. साथ ही कब्रिस्तान में सोये हुए तमाम मरहूम- मरहूमा, मोमिन-मोमिनात, मुस्लिम-मुस्लिमात के मगफिरत के लिए भी दुआ करते है. अपनी गुनाहों की माफी के साथ साथ सच्चे राह पर चलने की तौफीक देने की दुआ मांगते है. इस दौरान विभिन्न मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. मौके पर प्रदेश के जल संसाधन सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन देर रात पैतृक गांव पीपरा पहुंचे. मंत्री ने लोगों से मिलकर शब ए बारात की शुभकामनाएं दी. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel