मधुपुर. श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से निः शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन को लेकर मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीओ राजीव कुमार से उनके कार्यालय में शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया. उन्होंने मंच द्वारा जरूरतमंदों के लिए आयोजित शिविर की शुभकामना दी. कहा कि इससे समाज में अच्छा संदेश जायेगा. इस शिविर से काफी लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने मंच को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. वहीं, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक जालान ने शिविर को लेकर बताया कि शिविर का आयोजन 17-19 मार्च को शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही मंच और समाज का मुख्य मकसद है. समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को इसका लाभ मिले. इसके लिए मंच सभी से शिविर के प्रचार- प्रसार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि निः शुल्क जांच के लिए मरीज अपना आधार का कार्ड का फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज दो फोटो शिविर में अवश्य ले कर आएं. पंजीकरण 18 फरवरी से 12 मार्च तक किया जायेगा. शिविर में कैलिपर्स, वैशाखी, कान की मशीन, हाथ पैर साइज के अनुसार अंग लगाया जायेगा. मौके पर युवा मंच के शाखा अध्यक्ष अमित मोदी, अभिषेक जालान, उत्तम मोदी, रवि टिबरेवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है