15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच शिविर में तीन नये कुष्ठ रोगियों की हुई पहचान

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जांच शिविर का आयोजन

महागामा. आयुष्मान आरोग्य मंदिर दियाजोरी में मंगलवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. खालिद अंजुम के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा कुल 20 संभावित कुष्ठ रोगियों की जांच की गयी. इस दौरान तीन नए कुष्ठ रोगियों की पहचान की गयी, जिन्हें तुरंत नि: शुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी गयी, ताकि समय रहते उनका इलाज शुरू हो सके. डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि बीते दिनों महागामा प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ रोगी खोज पखवाड़ा अभियान के तहत 250 संभावित रोगियों की जांच की गयी थी, जिसमें से 26 कुष्ठ रोगी चिह्नित किए गए. इन सभी रोगियों का नियमित उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों को सेहतमंद बनाने और उपचार को निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से प्रत्येक माह 500 रुपये की सहायता राशि भी दी जा रही है. शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण और इससे बचाव की विस्तृत जानकारी दी. लोगों को जागरूक किया गया कि त्वचा पर सुन्नता, हल्के रंग के चकत्ते, नसों में दर्द या कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. साथ ही बताया गया कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है और समय पर इलाज से इसे फैलने से रोका जा सकता है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. पी के दत्ता, प्रखंड कुष्ठ प्रभारी असलम रिजवी, दीपक झा, निक्की श्वेता, रतना कुमारी, वीणा कुमारी समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जांच शिविर का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel