Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, इस योजना में पिछले छह महीने से फंड नहीं मिला है, जिस वजह से देवघर जिले के 3178 अभ्यर्थी इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं.
नये आवेदन नहीं किये जा रहे कलेक्ट
बताया गया कि दिसंबर 2024 के बाद से इस योजना में कोई फंड नहीं आया है. इस वजह से चयनित लाभुकों के खाते में भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा विभाग से मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए कुल नौ करोड़ रुपये का डिमांड किया गया है. लेकिन अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है. फंड नहीं मिलने की स्थिति में अब इस योजना का नया आवेदन भी नहीं कलेक्ट किया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
योजना के लिए आए थे हजारों आवेदन
बता दें कि देवघर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में हजारों आवेदन प्राप्त हुए थे. पूरे जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में कुल 31,878 लाभुकों चयन किया गया था. इसमें 28,700 लाभुकों को योजना की राशि भुगतान कर दी गयी.
इसे भी पढ़ें साल के बीज बेचकर सशक्त हो रहीं ग्रामीण महिलाएं, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम
योजना का क्या लाभ है?
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं के खाते में पैसा भेजने का प्रावधान है. हर क्लास के लिए अलग-अलग राशि तय है. उसी के आधार पर आर्थिक मदद करने का प्रावधान है. जैसे-जैसे बेटी पढ़ाई में आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे आर्थिक राशि भी बढ़ती जायेगी. इस योजना का उद्देश्य उच्चतर कक्षाओं की बालिकाओं के शैक्षणिक व्यय में सहयोग करना और उन्हें स्कूल छोड़ने से रोकना है. इसके साथ ही किशोरियों के स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए सहायता प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें
देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर
तालाब में बदली राजधानी की सड़कें, प्री मानसून बारिश ने खोली नगर निगम की तैयारी की पोल
एक्शन में रिम्स निदेशक, रेडियोलॉजी जांच के लिए नयी मशीनें लगाने का निर्देश, जानिये क्यों हुए नाराज