सारवां. प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत सेवक, स्वयंसेवक व रोजगार सेवकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रजनीश कुमार ने की. बैठक में पीएम व अबुआ आवास योजना की पंचायतस्तर पर समीक्षा की गयी. इस दौरान आवास निर्माण के दिये गये लक्ष्य का हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा जिस लाभुक का खाता अपडेट नहीं है, उससे मिलकर दूसरे बैंक में खाता खोलवायें ताकि समय पर लाभुक निर्माण कार्य कर सके. साथ ही 15 वीं वित्त से पंचायतों में किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, 15 वीं वित्त समन्वयक अभिषेक आनंद, पीएम आवास समन्वयक सौरभ केसरी, संजय मंडल, निमांय चंद्र मंडल, जगदीश पंडित, विक्रम कुमार, बिरेंद्र यादव, मोइन अंसारी, दिलीप यादव के अलावा स्वयंसेवक व रोजगार सेवक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है