सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-बीरमाटी पथ पर कपसियो गांव के पास ईंट लदा ट्रक पलट गया. दुर्घटना में ट्रक चालक और उसमें सवार लोगों को मामूली चोट आई है. बताया गया कि चितरा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में ट्रक में ईंट लोडकर देवघर का रहा था. इसी दौरान कपसियो गांव के पास एक हाइवा को पास देने के क्रम ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया. वहीं, लोगों की मदद से चालक व उसमें सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी. ————- सारठ-बीरमाटी पथ पर कपसियो गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है