Road Accident | मोहनपुर, श्रवण मंडल : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ पर आज शुक्रवार को एक ऑटो और बाइक के बीच भयानक टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक बच्चे की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कोलनी पाथर गांव निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. 15 वर्षीय सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल है.
ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार देवघर से मोहनपुर जा रही ऑटो और डुमरिया गांव कि तरफ से आ रही बाइक के आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र शर्मा के घर मे गरभु बाबा कि पूजा रखी गयी थी. इस पूजा में शामिल होने के लिए जितेंद्र चौपा मोड़ से अपने नाना को लाने जा रहा था. इसी दौरान डुमरिया मोड़ के पास ऑटो और बाइक के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती. इधर घटना की जानकारी होते ही घर में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया. बेटे की मौत की खबर से घर में चीख-पुकार मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाने ले गयी.
इसे भी पढ़ें
Best Waterfalls in Jharkhand: दिल छू लेंगे झारखंड के ये 5 झरने, घूमना न भूलें
गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सली ठिकानों से रायफल, SLR समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद