23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Waterfalls in Jharkhand: दिल छू लेंगे झारखंड के ये 5 झरने, घूमना न भूलें

Best Waterfalls in Jharkhand: झारखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां कई ऐसे खूबसूरत झरने और पहाड़ हैं, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस लेख में हम आपको झारखंड के ऐसे ही 5 जादुई झरनों के बारे में बताने वाले हैं.

Best Waterfalls in Jharkhand: झारखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल स्थित हैं, जिनकी खूबसूरती निहारने देश-विदेश से सैलानी आते हैं. यह मनमोहक झरने, ऊंचे पहाड़, घने जंगल और जैव विविधता से समृद्ध प्रदेश है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. झारखंड के इन्हीं छुपे खजानों में शामिल हैं, कुछ जादुई झरने. इन झरनों से गिरता पानी और आसपास फैले मनमोहक दृश्य आपकी सारी थकान मिटाकर आपके मन को प्रसन्न कर देंगे. तो आइये आपको बताते हैं झारखंड के इन 5 लोकप्रिय झरनों के बारे में:

घाघरी जलप्रपात (Ghaghri Waterfall )

Ghaghri Waterfall
Ghaghri waterfall

नेतरहाट की खूबसूरत वादियों में घने जंगल के बीच छिपा घाघरी जलप्रपात प्रकृति का वरदान है. इस झरने के चारों ओर फैली हरियाली और जंगल इसकी शोभा बढ़ाते हैं. शहर के शोर-शराबे से दूर घाघरी फॉल सुकून के पल बिताने के लिये परफेक्ट जगह है. नेतरहात के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में से एक घाघरी जलप्रपात दोस्तों और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिये अच्छी जगह है. यह जगह पिकनिक मनाने और घूमने के लिए बेहतरीन है. ऊंचे पत्थरों के बीच से गिरता झरने का पानी काफी मनमोहक दृश्य बनाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोध जलप्रपात (Lodh Waterfall)

Lodh Waterfall
Lodh waterfall

रांची से 125 किमी की दूरी पर स्थित लोध जलप्रपात प्रकृति की सुंदरता का नायाब उदाहरण है. लातेहार जिले के महुआडांड़ में मौजूद यह जलप्रपात पिकनिक और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है. लगभग 450 फीट से अधिक ऊंचाई से गिरता झरने का पानी विहंगम दृश्य बनाता है, जिसे देखकर लोग रोमांचित महसूस करते हैं. झरने तक जाने का रास्ता काफी रोमांचक है. यहां मौजूद ट्रेकिंग ट्रेल्स और गाइड, पर्यटकों को ट्रेकिंग करवाते हुए झरने तक ले जाते हैं. इस झरने के चारों ओर फैली शांति लोगों को सुकून पहुंचाती है.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Development Fund 2025: स्वास्थ्य से शिक्षा तक होगा विकास, राज्य सरकार केंद्र से करेगी 1200 करोड़ रुपये की मांग

भटिंडा जलप्रपात (Bhatinda Waterfall)

Bhatinda Waterfall
Bhatinda waterfall

झारखंड के धनबाद में स्थित भटिंडा फॉल, प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के बीच मशहूर है. इस जलप्रपात के आसपास का शांत वातावरण और मनोरम दृश्य सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं. यह जलप्रपात मनमोहक हरियाली के बीच बसा है, जिसकी प्राकृतिक खूबसूरती काफी लोकप्रिय है. यहां झरने से गिरता पानी अनोखे दृश्य बनाता है, जिसे देखने सैलानी भटिंडा फॉल आते हैं. खूबसूरत दृश्यों और शांत वादियों के बीच बसा भटिंडा फॉल पिकनिक मनाने के लिए शानदार जगह है.

रजरप्पा जलप्रपात (Rajrappa Waterfall)

Rajrappa Waterfall
Rajrappa waterfall

वैसे तो रामगढ़ मां छिन्नमस्तिका के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन जिले के रजरप्पा में स्थित आकर्षक झरना भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने के लिए रजरप्पा जलप्रपात आते हैं. झरने से गहराई में गिरता पानी लोगों को जिंदगी की गहराई समझाता है. इस जलप्रपात के आसपास फैली हरियाली झरने की सुंदरता को निखारती है.

Sita Waterfall (सीता जलप्रपात)

Sita Waterfall
Sita waterfall

झारखंड में स्थित सीता फॉल चट्टानी इलाके और सुंदर परिवेश के बीच स्थित एक मनोरम झरना है. यह रोमांच पसंद लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है. इस जलप्रपात के पास में माता सीता का मंदिर है, जहां उनके चरणों के निशान मौजूद हैं. कहा जाता है वनवास के समय माता सीता ने भगवान राम और लक्ष्मण के साथ कुछ समय के लिए इस जगह पर निवास किया था. इस कारणवश सीता जलप्रपात धार्मिक दृष्टिकोण से भी झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi Drain Cleaning:रांची नगर निगम एक्शन मोड में, मॉनसून से पहले हर गली-मुहल्ले की होगी सफाई

Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Ranchi street vendors protest: मोरहाबादी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, पुलिस से भिड़े दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel