सारठ. अंचल के हल्का क्षेत्र में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. राजस्व शिविर का सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा सहित अंचल कर्मियों ने जायजा लिया. कैंप में दाखिल-खारिज के 2, भू-लगान से संबंधित 16, म्यूटेशन के 1, पंजी में सुधार के 8 आवेदन तथा अन्य 12 मामलों में से 20 मामले का निष्पादन किया गया. शेष 19 मामले को लेकर सीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामला का निराकार कर लिया जाएगा. मौके पर अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा, सहायक ओमप्रकाश मंडल, इंजॉय होरो, त्रिलोचन पासवान, रंजीत झा, सुबास कश्यप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है