संवाददाता, देवघर : देवघर शहर को तंबाकू मुक्त स्थिति बनाये रखने व कोटपा एक्ट को सख्ती से लागू करने के लिए एम्स में जिलास्तरीय हितधारकों की बैठक निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम, चिकित्सा संघों, व्यापार समुदाय, धार्मिक संस्थानों और नागरिक समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए. इस दौरान बैठक में देवघर नगर को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि देवघर को एक तंबाकू मुक्त धार्मिक व पर्यटन स्थल बनाये रखने के लिए सामूहिक संकल्प व प्रयास की जरूरत है. बड़े पैमाने पर बाजार, स्कूल -कॉलेज सहित अन्य संस्थानों के आसपास जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन तंबाकू नियंत्रण कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए समय-समय पर छापेमारी करेगी. तंबाकू की अवैध बिक्री और विज्ञापन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गुटखा व सिगरेट की बिक्री सहित सेवन पर जल्द ही देवघर में प्रतिबंध लगाया जायेगा. सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को नगर निगम व्यापार लाइसेंस नहीं देगा. बैठक में कक्षा तीसरी व चौथी के पाठ्यक्रमों में तंबाकू से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल करने व स्कूल के आसपास तंबाकू बिक्री बंद करने की चेतावनी दी जायेगी. बैठक में आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, रमेश कुमार परिहार ने अपने सुझाव दिये. हाइलाइट्स गुटखा व सिगरेट की बिक्री सहित सेवन पर जल्द ही देवघर में प्रतिबंध लगाया जायेगा : एसडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है