चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत आंबेडकर चौक स्थित सीता राम सह हनुमान मंदिर में शनिवार को अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. जिससे आंबेडकर चौक स्थित समेत आसपास के क्षेत्र माहौल भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर मंदिर में स्थानीय कलाकारों व श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं, शनिवार दिन व रात भर पाठ किया गया. साथ ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान सीता-राम सह हनुमान जी का दर्शन किया. वहीं, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर पुजारी पंडित भुवनेश्वर पांडेय, आयोजक शिक्षक सुशील कुमार, भगेश्वर महतो, ब्रजानंद महतो, प्रदीप कुमार महतो, अनिल महतो, अजीत महतो, जटा संकर महतो, निमाय महतो, सत्यदेव महतो मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा कोलियरी के आंबेडकर चौक पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

