चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित पोखरिया गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर बुधवार को ग्रामीणों की ओर से रास महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान लगभग सौ वर्ष से भी अधिक पुराने भगवान शालिग्राम को मंदिर से बाहर आंगन में निकला गया. साथ पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शालिग्राम की पूजा-अर्चना की गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी के उपलक्ष्य में रास आयोजन किया जाता है. इस बावत मंगलवार को रास आयोजन किया गया. साथ ही अखंड भजन किया गया. वहीं, शालिग्राम भजन मंडली पोखरिया एवं ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया. जिससे पोखरिया, बाबूपुर, ताराबाद गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं, रास की समाप्ति पर भगवान शालिग्राम की विधिवत आरती उतारती गयी और श्रद्धालुओं के प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर लखीराम महतो, मधु सुदन महतो, रघुवीर महतो, ब्रह्मानंद महतो, राधेश्याम महतो, प्रदीप महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बैकुंठ चतुर्दशी पर पोखरिया गांव में धार्मिक आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

