मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी में शनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सुंदरकांड समिति के तत्वावधान में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही हनुमान जी के जन्मोत्सव केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया गया. समिति की अध्यक्ष अनु बथवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी हमारी समिति हनुमान जयंती को मना रही है. इस अवसर में पुरोहित द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पुरोहित के सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. श्रद्धालुओं के बीच लड्डू, मिठाई, केक, चॉकलेट सहित प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सुंदरकांड समिति के दर्जनों महिला मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है