मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रमजान उल मुबारक के पाक महीने की दूसरी जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. रोजेदारों ने देश में अमन शांति व भाइचारगी की दुआ मांगी. शहर के बड़ी मस्जिद, बाजार मोहल्ला, हाजी गली अहले हदीस मस्जिद, चांदमारी मोहल्ला मक्का मस्जिद, लालगढ़ मस्जिद, मदीना मस्जिद, पनाहकोला मस्जिद, लखना मोहल्ला मस्जिद, 52 बीघा मस्जिद, कमर मंजिल रोड मस्जिद, दुर्गापुर मस्जिद, बेलपाड़ा मस्जिद, नबी बक्स रोड मस्जिद, पटवाबाद मस्जिद, फतेहपुर मस्जिद और नारायणपुर सहित अन्य मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अदा किया गया. होली पर्व व रमजान के जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. इस दौरान एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार दास, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय समेत पुलिस बल के जवानों ने लगातार गश्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है