करौं. रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांव में बजरंगबली मंदिर का रंग-रोगन, साफ-सफाई की गयी. प्रखंड के सीरियां, कमलकर, कैनबेरिया, रानीडीह, चांदचौरा, गोविंदपुर, करौं बाजार, गौरीपुर, श्यामपुर, दुबरा, बसकुपी, सालतर, परतापुर, बुढ़वाटांड़ समेत अन्य बजरंगबली मंदिरों में ग्रामीणों द्वारा मंदिर के आसपास साफ-सफाई अभियान चलाया गया. रामनवमी को लेकर प्रखंड के विभिन्न भागों में भजन संध्या का भी आयोजन किया जायेगा, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. पर्व को लेकर लोगों ने काफी संख्या में बजरंगबली का झंडा बाजार में खरीदारी कर रहे है. रामनवमी पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है