मधुपुर. साइबर अपराधी की तलाश में राजस्थान के जयपुर साइबर थाना की पुलिस टीम मधुपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोंदलीटांड़ गांव में छापेमारी कर साइबर आरोपी मो. असहाब को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपी पर जयपुर के एक व्यक्ति से हजारों की ठगी करने का आरोप है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध जयपुर थाना में रुपये की ठगी का मामला दर्ज है. बताया कि वहां के एक व्यक्ति के झांसा देकर खाता से पैसा उड़ा लिया. घटना के बाद पीड़ित ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल मधुपुर के गौंदलीटांड़ गांव का निकला. कांड में आरोपित की संलिप्तता मिलने पर पुलिस ने डिटेल ट्रेस कर मधुपुर पहुंची और पकड़ लिया. उसके पास से मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई मजदूरी करता है और वह उन्हीं के साथ काम करता है. पुलिस ने बताया कि जब्त मोबाइल की जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस मधुपुर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर पुलिस ने उसे जयपुर ले जाने की तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

