मधुपुर. प्रखंड के क्षेत्र के राजाभीट्ठा स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहदेव दास ने मातृभाषा से प्रतिभा व क्षमता विकास पर श्री वचन दिया. इस अवसर पर मातृभाषा को सशक्त और संरक्षित करने व बच्चों के बीच मातृभाषा में अभिव्यक्ति क्षमता का विकास के वाद विवाद व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की छात्रा ने कविता पाठ व मातृभाषा बांग्ला में नौवीं की छात्रा द्वारा भाषण वाचन किया गया. साथ ही छात्रों द्वारा नाटक मंचन, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

