मधुपुर. शहर के बड़ा शेखपुरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शस्त्र पूजन सह विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने बौद्धिककर्ता बालकृष्ण चौधरी, विभाग बालकार्य प्रमुख देवघर सह नगर संघ संचालक ब्रह्मदेव मंडल ने संयुक्त रूप से शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद ध्वज पूजन व अमृत वचन एकलगीत से कार्यक्रम किया गया. बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी और शताब्दी वर्ष हम लोग मना रहे हैं. संघ विविध क्षेत्रों में कार्य कर रहा है. पंच परिवर्तन लेकर के आरएसएस शताब्दी वर्ष बना रहा है. मौके पर प्रार्थना वाचक गौरव, मधु, नीलू, आर्यन, संदीप बथवाल, राजेश पंडित, मुकेश कुमार मंडल, घनश्याम, सूरज, प्रवीण, अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

