मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर सहायक निर्वाचक सह बीडीओ अजय कुमार दास व नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ दास ने सभी शहरी क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड वाइज मतदाताओं की मतदाता सूची के विखंडीकरण आधार के तहत करें और जो मतदाता जिस वार्ड में आता है इसका क्रमांक नंबर के साथ इस वार्ड में रखें. ताकि ऐसे मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी ना हो. कहा कि बिना भेदभाव व किसी की बहकावे में आकर कोई काम ऐसा ना करें जिससे आपको परेशानी हो. निष्पक्ष होकर मतदाता विखंडीकरण का कार्य ईमानदारी के साथ करें. ताकि समय पर नगर चुनाव की तैयारी पूरी कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि अभी कोई भी नये नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ेगा. मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, निर्वाचन विभाग के सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार यादव, गोपाल प्रसाद समेत शहरी क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे. ——————— वार्डवार वोटर लिस्ट के विखंडीकरण का काम करें बीएलओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है