वरीय संवाददाता, देवघर . बिजली की तपिश के कारण देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन ( पीएसएस ) में एक दिन पहले 33 हजार केवीए का ब्रेकर ब्लॉस्ट हो गया. वहीं दूसरे दिन क्षेत्र के कई हिस्सों में तेज गर्मी से एलटी केबल धू-धू कर जल उठे. इससे शहरी क्षेत्र के बड़े हिस्से में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. रविवार को जहां सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लगभग पांच घंटे की बिजली कटौती से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं कॉलेज पीएसएस से जुड़े खपरोडीह इलाके में तीन-तीन दफा केबल में आग लग गयी व फॉल्ट आ गया. इधर बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की लंबी कटौती से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. महिलाओं को दैनिक कार्यों में जहां परेशानी हुई. वहीं मोटर पंप नहीं चलने से लोगों को जल संकट झेलना पड़ा.इन इलाकों में हुई बिजली की कटौती
बिजली की कटौती से भुरभुरा मोड़, हरिलाजोड़ी, खपरोडीह, रामपुर, बिलासी, पुरनदाहा, विलियम्स टाउन आदि इलाके के लोग इस भीषण गर्मी में परेशान रहे. वहीं बिजली आपूर्ति बहाल कराने के लिए विभाग के अधिकारियों से लेकर बिजली मिस्त्री को फोन करते रहे. पुरनदाहा लाल कोठी मोड़ पर पिछले एक हफ्ते से ट्रांसफॉर्मर के लोड नहीं उठाने पर विभाग की ओर माउंट ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से बिजली बहाल करने में विभाग के कर्मी लगे रहे.विभाग के दावों के विपरीत कट रही है बिजली
यह स्थिति बिजली विभाग के दावों के विपरीत है. वहीं सरकार भी कस्बों में 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा करती है. मगर दुर्भाग्य है कि गांवों व कस्बों की बात तो दूर है, शहरी क्षेत्र में पांच घंटे से अधिक बिजली कटौती हो रही है. लेकिन विभागीय अधिकारी टेक्निकल फॉल्ट के नाम पर पांच से आठ घंटे तक की कटौती कर रहे हैं. वहीं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने कटौती का कारण टेक्निकल खराबी बतायी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि फॉल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति सामान्य तरीके से बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है