पालोजोरी. शनिवार को दिन के चार बजे के करीब तेज आंधी-बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी-बारिश के साथ तेज गर्जना के साथ कई जगह ठनका भी गिरा. हालांकि अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. आंधी-बारिश से क्षेत्र में कई जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गया है. इसके कारण पालोजोरी की बिजली बाधित हो गयी है. बिजली विभाग के कर्मी बिजली लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. वहीं, तेज आंधी के कारण पालोजोरी में आयोजित होने वाले कीर्तन के निर्माणाधीन पंडाल को भी आंशिक क्षति पहुंची है. पंडाल के सामने का गेट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. वहीं, आंधी से किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा. साथ ही आम फसल आंधी के कारण गिर कर बर्बाद हो गयी. ——— कई जगह बिजली का तार गिरा 33 केवीए ब्रेकडाउन लोगों को गर्मी से मिली राहत, आम के फसल को हुआ नुकसान कीर्तन के लिए बनाया गया पंडाल का गेट गिरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है