चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत जमनीटांड़ गांव स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक संजय कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार सिंह, प्राचार्य सुनील कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसमें मुख्य रूप से गुब्बारा रेस, गोली चम्मच रेस, ऊंची कूद, लंबी दौड़ सहित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले दिन स्कूली बच्चों के बीच गुब्बारा रेस, चम्मच रेस का आयोजन किया गया. इस संबंध में विद्यालय संचालक संजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के प्रतिभा उभारने के उद्देश्य से प्रति वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. कहा कि आगामी 19 फरवरी को समापन के मौके पर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा. मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार सेन,अमित कुमार मंडल, जय प्रकाश महतो, प्रदीप कुमार मंडल, दिनेश कुमार दास, शंभू दास, साधन चक्रवर्ती, युगल किशोर महतो, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, खुशी कुमारी, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है