संवाददाता, देवघर. बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में बाबा मंदिर में होने वाले अनुष्ठान को लेकर भी तैयारी चली रही है परंपराओं का पालन करते हुए कई तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर मंदिर में पंचशूलों को उतराने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को बाबा मंदिर परिसर में दस मंदिरों के पंचशूल को खोला गया. पंचशूल खाेलने का कार्य चिंतामणी भंडारी की अगुवाई में राजू भंडारी व उनकी टीम में शामिल दर्जनों भंडारी कर रहे हैं. इस अवसर पर मां सरस्वती, मां बगलामुखी, राम मंदिर ,आनंद भैरव मंदिर, मां तारा, मां काली, मां अन्नपूर्णा, लक्ष्मी नारायण एवं नीलकंठ महादेव मंदिर के शिखर पर लगे पंचशूल को खोला गया. पंचशूल को नीचे उतारने के साथ ही इस स्पर्श करने व पंचशूल से मस्तक से सटाने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. सभी पंचशूल को खोलकर मंदिर प्रशासनिक भवन में लाकर इसकी सफाई का काम प्रारंभ कर दिया गया है. 25 फरवरी फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि मंगलवार को श्रीश्री गुलाब नंद ओझा की ओर से पंचशूल की विशेष पूजा की जायेगी. उसके बाद फिर से सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल स्थापित किये जायेंगे. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, भोला भंडारी, सुबोध वर्मा , पंचू भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है