मारगोमुंडा. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सुशासन की शपथ ली. शपथ के माध्यम से सभी ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मानदंडों को स्थापित करने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याणकारी एवं जवाबदेह बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि सुशासन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसेवा का मूल मंत्र है. उन्होंने आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई. शपथ के बाद वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत करना ही सुशासन का उद्देश्य है. कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ. मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात कुमार, बीपीओ राजाराम प्रसाद, प्रधान सहायक ब्रजेश कुमार, इकबाल हुसैन, पर्यवेक्षिका कुमारी शौभा, लता कुमारी, सुनील कुमार, साकेत सौरभ, मिथलेश कुमार, जय प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

