संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है. शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने अत्याधुनिक सी-आर्म मशीन का विधिवत शुभारंभ किया. इस मशीन के लग जाने से अब सदर अस्पताल में हड्डी रोग से जुड़े जटिल मामलों का ऑपरेशन पहले से कहीं अधिक सटीक और सुरक्षित तरीके से संभव हो सकेगा. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर के तहत इस मशीन का सहयोग किया है. सी-आर्म मशीन की उपलब्धता से अब मामूली से लेकर गंभीर फ्रैक्चर, सड़क दुर्घटना, आपातकालीन स्थिति में गोली लगने जैसे जटिल मामलों का ऑपरेशन सदर अस्पताल में ही किया जा सकेगा. इससे मरीजों को बाहर रेफर करने की मजबूरी भी कम होगी. सीएस ने बताया कि सी-आर्म मशीन की मदद से केवल छोटे चीरे के माध्यम से दूरबीन तकनीक का उपयोग कर स्क्रीन पर देखकर ऑपरेशन किया जाता है. इससे ऑपरेशन का समय कम होता है. रक्तस्राव न्यूनतम रहता है और मरीज जल्दी स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा सकता है. खास बात यह है कि कई टुकड़ों में टूटी हड्डी को भी इस तकनीक से अत्यंत बारीकी और सटीकता के साथ जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सामान्य सर्जरी की तुलना में यह तकनीक मरीज के लिए कम कष्टदायक है और इलाज की गुणवत्ता भी बेहतर होती है. इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व डीएमएफटी की टीम मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

