Deoghar News : पलाश आज मेहनतकश दीदियों का ब्रांड बन चुका है : मंत्री हफीजुल

देवघर कॉलेज परिसर में रविवार को पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला–2026 का भव्य उद्घाटन जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने किया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर कॉलेज परिसर में रविवार को पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला–2026 का भव्य उद्घाटन जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने किया. उनके साथ सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. यह मेला 25 से 31 जनवरी तक आयोजित होगा. उद्घाटन समारोह में मंत्री हफीजुल ने कहा कि पलाश आज ब्रांड बन गया है और यह ब्रांड मेहनतकश दीदियों की पहचान है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पलाश को जिस तरह बढ़ावा दिया गया है, वह ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना और गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने की अपील की. सारठ विधायक ने कहा कि यह सरस मेला ग्रामीण महिलाओं की आय वृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत संदेश दे रहा है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की दीदियां अपने हुनर से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी ऊर्जा दे रही है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि पलाश से जुड़ी महिलाएं आज रोजगार की तलाश करने वाली नहीं, बल्कि रोजगार देने वाली बन रही हैं.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत मंच : डीसी
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि देवघर अब केवल आध्यात्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास और आजीविका संवर्धन का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है. पलाश सरस मेला स्वयं सहायता समूह आधारित उद्यमिता को बाजार से जोड़ने का प्रभावी मंच है.
24 जिलों व सात राज्यों की दीदियों की भागीदारी
मेले में झारखंड के 24 जिलों और देश के सात राज्यों से आयी स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये हैं. हस्तनिर्मित रेशम वस्त्र, बांस व सूप-डालिया उत्पाद, लोहे के बर्तन, शहद, अचार-पापड़, मसाले, अगरबत्ती, लाह व जनजातीय आभूषण, हर्बल व पारंपरिक खाद्य सामग्री लोगों को आकर्षित कर रही है. उद्घाटन सत्र का मंच संचालन रामसेवक गुंजन व रांची से आयी मीनाक्षी ने किया.हाइलाइट्सपलाश आजीविकोत्सव सरस मेला-2026 का मंत्री ने किया उद्घाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




